संक्रमण की सत्यता

सूक्ष्म हमला हुआ है तो समाधान भी सूक्ष्म ही निकालना पड़ेगा, कैसे होगा ये।
आपको कोरोना वाइरस या कोई भी वाईरस क्यों पकड़ता है क्या आप जानते हैं। चलो कोशिश करते है इसे समझने की।
                 
सूक्ष्म चित्र

तो ये है सूक्ष्म माइक्रोस्कोपिक एक ताजा virus का चित्र। जिसका नाम है corona virus.
तो मैं ये कहना चाहता हूँ कि अप्प इस तरह के संक्रमण से कैसे बच सकते है।इसके लिए आपको अपनी सेन्वेदनशीलता को समझना पड़ेगा, और ये संवेदनशीलता क्या होती है औऱ इससे आप संक्रमित होने से कैसे बच सकते हैं।
जो भी पदार्थ चाहे वो निर्जीव हो या सजीव उसकी हलचल को समझ पाना और अपनी परिपक्वता से उसे देख पाने को ही संवेदनशील होना कहते हैं।

Comments